Maharajganj

तोरन विसर्जन में गये नौनिहाल की टेमर नाले में डूबने से हुई मौत,इकलौते चिराग के बुझने से गांव में पसरा मातम

 

 महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजौड़ा खुर्द में घटही मां के स्थान के पास स्थित टेमर नाले  में गुरुवार की शाम को तोरन विसर्जन के लिए महिलाओं संग गये एक दस वर्षीय बालक की नाले में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई।दूसरे दिन उसका शव पानी में तैरता हुआ मिला। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत रजौड़ा खुर्द निवासी रामदवन मौर्य के पट्टीदार के वहाँ दस जुलाई को लड़की की शादी थी और ग्यारह जुलाई को बारात की विदाई हो जाने के बाद शाम को सभी महिलाए तोरन विसर्जन के लिए घटही मां के स्थान के पास स्थित टेमर नाले पर गई थी।  वही परिजनों संग दस वर्षीय राज मौर्या भी साथ में गया था और तोरन विसर्जन के दौरान वह बच्चो संग पानी में नहाने लगा  देखते ही देखते गहरे पानी में जाने से वह डूब गया तभी महिलाएँ चीख पुकार करने लगीं। मौके पर पहुंचे ग्रामीण उसे पानी में ढूढने लगे लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण उसका कहीं पता नहीं चला।उसी दौरान तेज बरसात भी होने लगी लोगों ने  घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी काफ़ी खोजबीन की लेकिन राज बच्चे का कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह पांच बजे उसी स्थान पर बालक का शव  उतराता हुआ मिला। मृतक की एक छोटी बहन अंशिका छह वर्ष की है। वह अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था। घटना के बाद से ही घर पर मातम पसरा हुआ है। इस मामले में पूछे जाने पर पनियरा प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज